बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर:पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान में 75 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - शिवहर में पुलिस की छापेमारी

शिवहर में शराबियों, शराब कारोबारियों, अपराधियों, वांछित वारंटीयो, अपराधियों के विरुद्ध जिले में विशेष अभियान में विभिन्न मामलों में 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया एवं वाहन चेकिंग से 41,000 हजार रुपया की राजस्व वसूली की गई.

शिवहर
शिवहर

By

Published : Nov 13, 2022, 10:59 PM IST

शिवहर:शिवहर मेंपुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के दिशा निर्देश में शराबियों, शराब कारोबारियों, अपराधियों, वांछित वारंटीयो, अपराधियों के विरुद्ध जिले में विशेष अभियान में विभिन्न मामलों में 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया एवं वाहन चेकिंग से 41,000 हजार रुपया की राजस्व वसूली की गई.

इसे भी पढ़ेंः शिवहर में घर के पास बैठे बुजुर्ग से युवक ने मांगी खैनी, नहीं देने पर चाकू घोंपा

अभियान चलायाः विशेष गठित टीम में एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ,मुख्यालय डीएसपी शशि शंकर, पुलिस निरीक्षक सहित सभी थानों के थानाध्यक्षों एवं अनुसंधानकर्ता शामिल थे . गिरफ्तार 75 अभियुक्तों में से 54 शराब से जुड़े मामले एवं 21 अन्य मामलों में गिरफ्तार किए गए हैं. इस दौरान पुलिस ने तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया. वहीं एक जुगाड़ गाड़ी के साथ 19बोरा गेहूं, चावल 50 किलो भी जब्त किया गया है.


आगे भी होगी कार्रवाईःएसपी ने आगे कहा कि महत्वपूर्ण शीर्ष से संबंधित कांडों के फरार अपराधकर्मियों, वारंटियों की गिरफ्तारी, आग्नेयास्त्र की बरामदगी, शराब कारोबारियों एवं शराबियों के विरुद्ध आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. जिले में अमन चैन बहाल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details