बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री के 'मन की बात'

रविवार को शिवहर सांसद रामा देवी ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनीं. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

शिवहर सांसद रामा देवी ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम
शिवहर सांसद रामा देवी ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम

By

Published : Sep 27, 2021, 3:36 AM IST

शिवहर:बिहार (Bihar) के शिवहर (Sheohar) से सांसद रामा देवी (MP Rama Devi) ने रविवार कोप्रधानमंत्री के मन की बात ( Mann Ki Baat ) को सुनीं. सेवा और समर्पण अभियान के तहत उन्होंने तरियानी दक्षिणी मंडल नरवारा में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सुनीं. इस मौके पर शिवहर सांसद के साथ कई कार्यकर्ता और नेता वहां मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:बोले मंत्री अमरेन्द्र सिंह- 'जातीय जनगणना गैर जरूरी, मांझी क्या कहते हैं मुझे मतलब नहीं'

इस अवसर पर जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को आत्मसात किया. मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप के तहत पूरे देश में महिलाओं की भागीदारी को जिस प्रकार से सुनिश्चित किया. उसके बारे में भी उन्होंने बड़े ही सहज तरीके से लोगों के मानस पटल पर दर्शाया.

बता दें कि सेवा और समर्पण अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में दक्षिण मंडल के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी कोषाध्यक्ष रामकृष्ण, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, भाजपा नेता आदित्य कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार, जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details