शिवहर:बिहार के शिवहर जिले के डीएम सज्जन राजशेखर (Sheohar DM Sajjan Rajasekhar) के निर्देश के बाद कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ 104 सीतामढ़ी का वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगाने का आदेश दिया है. राष्ट्रीय उच्च पथ 104 पर स्थित वृक्षों को हटाने एवं नगर के जीरोमाईल चौक के सौन्दर्यीकरण कार्य मामले में डीएम ने आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें-पटना हाईकोर्ट ने शिवहर के DM को बच्ची के साथ कोर्ट में पेश होने का दिया आदेश
डीएम सज्जन राजशेखर ने अपने आदेश में कहा है कि विगत माह स्थलीय निरीक्षण और क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता को वृक्षों को ट्रांस लोकेशन एवं रिमूवल के निमित्त प्रमंडलीय वन पदाधिकारी सीतामढ़ी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया था. लेकिन बुधवार को कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि इतनी लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा वृक्षों को हटाने और सौन्दर्यीकरण कराने की दिशा में अब तक कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है.