बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर DM ने NH-104 के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता का वेतन रोकने का दिया निर्देश

शिवहर डीएम सज्जन राजशेखर (DM Stopped Salary Of Executive Engineer) ने एनएच-104 के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता का वेतन रोकने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने यह आदेश एनएच पर स्थित वृक्षों को हटाने और नगर के जीरोमाईल चौक के सौंदर्यीकरण कार्य के मामले में दिया है. पढ़िये पूरी खबर..

Sheohar DM Sajjan R
शिवहर डीएम सज्जन आर

By

Published : Jan 12, 2022, 9:29 PM IST

शिवहर:बिहार के शिवहर जिले के डीएम सज्जन राजशेखर (Sheohar DM Sajjan Rajasekhar) के निर्देश के बाद कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ 104 सीतामढ़ी का वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगाने का आदेश दिया है. राष्ट्रीय उच्च पथ 104 पर स्थित वृक्षों को हटाने एवं नगर के जीरोमाईल चौक के सौन्दर्यीकरण कार्य मामले में डीएम ने आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-पटना हाईकोर्ट ने शिवहर के DM को बच्ची के साथ कोर्ट में पेश होने का दिया आदेश

डीएम सज्जन राजशेखर ने अपने आदेश में कहा है कि विगत माह स्थलीय निरीक्षण और क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता को वृक्षों को ट्रांस लोकेशन एवं रिमूवल के निमित्त प्रमंडलीय वन पदाधिकारी सीतामढ़ी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया था. लेकिन बुधवार को कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि इतनी लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा वृक्षों को हटाने और सौन्दर्यीकरण कराने की दिशा में अब तक कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है और फलाफल शून्य है. जबकि किसी तरह की परेशानी एवं समस्या की स्थिति तत्क्षण प्रतिवेदन किये जाने का निर्देश है. सभी की अवहेलना करना जनहित में सरकार द्वारा प्रदत्त दायित्वों एवं कर्तव्यों का ससमय निर्वहन नहीं करने एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है.

डीएम ने कार्यपालक अभियंता का वेतन बंद करते हुए निर्देशित किया है कि प्रमंडलीय वन पदाधिकारी सीतामढ़ी से आवश्यक समन्वय स्थापित कर तीन दिनों के अंदर वृक्षों का ट्रांस लोकेशन और रिमूवल के निमित्त अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. साथ ही स्पष्ट करें कि उक्त लापरवाही एवं शिथिलता के लिए क्यों नहीं सभी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु विभाग को प्रतिवेदित किया जाए.

ये भी पढ़ें-शिवहर: डीएम ने की संकट प्रबंधन समिति के साथ बैठक, सरकारी निर्देशों की दी जानकारी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details