शिवहर: डीएम सज्जन आर ने जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए एक समीक्षा बैठक की. क्लेक्ट्रेट में हुई इस बैठक में जिले के पैक्स अध्यक्ष, मिलर और अधिकारी शामिल हुए. धान अधिप्राप्ति के लिए डीएम ने सभी पैक्स अध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि निबंधित किसानों के धान की खरीदगी में तेजी लाएं.
शिवहर डीएम ने बैठक में कहा कि किसानों से धान खरीद के बाद सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भुगतान करें. किसानों से शिकायत नहीं मिलनी चाहिए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. सभी पैक्स अध्यक्ष 31जनवरी तक लक्ष्य के अनुरूप धान का क्रय करने का काम पूरा करेंगे.