बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धान अधिप्राप्ति पर शिवहर DM सख्त, बोले- 31 जनवरी तक पूरा करें लक्ष्य

शिवहर डीएम ने धान अधिप्राप्ति के लिए सख्त दिशा निर्देश देते हुए 31 जनवरी तक किसानों से तय दर के अनुरूप धान खरीदी की बात कही है. जिले के किसी भी किसान से मिली शिकायत पर सख्त से सख्त कार्रवाई की बात भी डीएम ने बैठक में कही है.

शिवहर डीएम सज्जन आर
शिवहर डीएम सज्जन आर

By

Published : Jan 12, 2021, 7:07 PM IST

शिवहर: डीएम सज्जन आर ने जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए एक समीक्षा बैठक की. क्लेक्ट्रेट में हुई इस बैठक में जिले के पैक्स अध्यक्ष, मिलर और अधिकारी शामिल हुए. धान अधिप्राप्ति के लिए डीएम ने सभी पैक्स अध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि निबंधित किसानों के धान की खरीदगी में तेजी लाएं.

शिवहर डीएम ने बैठक में कहा कि किसानों से धान खरीद के बाद सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भुगतान करें. किसानों से शिकायत नहीं मिलनी चाहिए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. सभी पैक्स अध्यक्ष 31जनवरी तक लक्ष्य के अनुरूप धान का क्रय करने का काम पूरा करेंगे.

यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, 'कोविन स्टेट मुख्यालय' में रखे गए टीके

डीएम ने आगे कहा जिन पैक्सों का बैंकों में सीसी लिमिट खत्म हो गया है. वैसे पैक्स अध्यक्ष लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन दे सकते हैं. गोदाम प्रबंधक को भी धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूरा कराने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर गोदाम प्रबंधक शम्भू प्रसाद एवं पैक्स अध्यक्ष सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details