बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोविड-19 को लेकर डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक - शिवहर डीएम की कोरोना को लेकर बैठख

कोविड 19 टीकाकरण, कोरोना महामारी के बढ़ते मामले, वृद्धा पेंशन योजना समेत तमाम मुद्दों पर गुरुवार को जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलायी. वहीं, इस बैठक में उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महामारी जिले में पैर न पसार पाए, इसके लिए एहतियात बरतने और जागरुकता फैलाने के निर्देश दिए.

शिवहर
शिवहर

By

Published : Apr 1, 2021, 9:43 PM IST

शिवहर:कोविड 19 टीकाकरण, कोरोना महामारी के बढ़ते मामले, वृद्धा पेंशन योजना समेत तमाम मुद्दों पर गुरुवार को जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलायी. साथ ही कोरोना माहमारी को बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उन्होंने सरकारी विभाग में काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को अधिक एतहतियात बरतने के निर्देश दिए. साथ ही एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने की बात भी बैठक के दौरान कही.

यह भी पढ़ें: शिवहर में डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, होली को लेकर दिए दिशा निर्देश

बैठक में डीएम ने स्वाथ्य विभाग के साथ सभी विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने कहा कि जिले के कुल 25 टीकाकरण केंद्रों पर आवश्यक तैनाती रहनी चाहिए. वहीं, उन्होंने टीकाकरण के प्रति दिन के लक्ष्य को पूरा करने पर भी जोर दिया.

वहीं, उन्होंने इस बैठक में जिले की एएनएम और जीविका दीदियों को भी कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details