शिवहर:कोविड 19 टीकाकरण, कोरोना महामारी के बढ़ते मामले, वृद्धा पेंशन योजना समेत तमाम मुद्दों पर गुरुवार को जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलायी. साथ ही कोरोना माहमारी को बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उन्होंने सरकारी विभाग में काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को अधिक एतहतियात बरतने के निर्देश दिए. साथ ही एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने की बात भी बैठक के दौरान कही.
यह भी पढ़ें: शिवहर में डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, होली को लेकर दिए दिशा निर्देश