शिवहर: मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को लेकर शनिवार को कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल एक बैठक हुई. मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में सात केंद्र बनाए गए है. जिनपर 4615 छात्र-छात्राएंपरीक्षा देंगे.
यह भी पढ़ें-पटना: धान अधिप्राप्ति की CM नीतीश कर रहे उच्चस्तरीय समीक्षा
मैट्रिक परीक्षा की तैयारी
परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए तैयार पूरी कर ली गई है.दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति कर दी गई. कदाचारमुक्त परीक्षा केंद्र पर सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी केंद्राधीक्षकों और वीक्षकों की भी होगी. जिन परीक्षा केंद्र पर कदाचार की शिकायत होगी वहां के केंद्राधीक्षकों एवं वीक्षकों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
कदाचार मुक्त परीक्षा
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने बतया कि प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल परीक्षा केंद्र शिवहर पर 325, नवाब हाईस्कूल शिवहर पर725, कुशहर हाईस्कूल पर 545 ,केएनएस पब्लिक स्कूल कुशहर पर 665,फतेहपुर हाईस्कूल तरियानी पर 519, प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल पिपराही 456,अंबा हाईस्कूल पर 540, दिल्ली पब्लिक स्कूल फतेहपुर पर 423 एवं मिडिल स्कूल चमनपुर परीक्षा केंद्र पर 353 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.