बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहरः आपके घर तक आएगी टीका एक्सप्रेस, जरुर लगाएं कोरोना वैक्सीन - vaccine express

कोरोना के खिलाफ जंग में शिवहर के डीएम ने हरी झंडी दिखाकर टीका एक्सप्रेस को रवाना किया. इस वाहन के माध्यम से हर गांव और घरों तक जाकर लोगों को टीका लगाने का काम किया जाएगा.

वैक्सीन एक्सप्रेस रवाना
वैक्सीन एक्सप्रेस रवाना

By

Published : Jun 4, 2021, 2:37 PM IST

शिवहर:कोरोना महामारी से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के उद्येश से शुक्रवार को डीएम सज्जन राजशेखर ने हरी झंडी दिखाकरटीका एक्सप्रेसको रवाना किया. डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर घट रही है. लेकिन आने वाली चुनौतियों को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तैयार है. साथ ही मूविंग टेस्टिंग वैन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो सकेगी.

इसे भी पढ़ेंः जमुई में 105 वर्ष की हेमिया देवी ने टीका केंद्र जाकर लिया पहला डोज

घर-घर तक जाएगी टीका एक्सप्रेस
डीएम ने बताया कि आम लोगों की सहूलियत के लिए टीका एक्सप्रेस को रवाना किया गया है. लोगों को अब वैक्सीन लेने की सुविधा उनके घर तक उपलब्ध होगी. साथ ही उनकी पूरी जानकारी भी डिटेल रिकॉर्ड में रखी जाएगी. वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज की तारीख की भी जानकारी समय से दे दी जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः:कोविशील्ड की 2 लाख 52 हजार और को-वैक्सीन की 1 लाख डोज पहुंची पटना

लोगों से टीका लेने की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश के हर निवासी को वैक्सीन लेना बेहद जरुरी है. सरकार भी इसपर काम कर रही है. कोरोना मुक्त देश तभी बनेगा, जब हर गांव और जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाए. इस मुहीम में आम जनता का सहयोग अपेक्षित है. इस मौके पर सिविल सर्जन आरपी सिंह, डीडीसी विशाल राज, एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी और डीपीआरओ कुमार विवेकानंद सहित कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details