बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में बाढ़ से बचाव को लेकर डीएम ने कसी कमर, युद्ध स्तर पर चल रही हैं तैयारियां - preparation for flood

जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ को लेकर संबंधित अभियंताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की है. जिसमें बाढ़ पूर्व सभी तैयारियों की समीक्षा की गई है ताकि बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो. वहीं, तटबंध मरम्मती से लेकर जरूरी सभी सामानों का स्टॉक किया जा रहा है.

sheohar
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह

By

Published : May 28, 2020, 7:30 PM IST

Updated : May 28, 2020, 8:27 PM IST

शिवहर:जिले में संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. डीएम अवनीश कुमार सिंह के आदेश पर एसडीओ ने पिपराही से लेकर तरियानी छपरा तक बने तटबंध का निरीक्षण किया है. इस दौरान तटबंध में रेनकट को जल्द से जल्द मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बाढ़ पूर्व सभी आवश्यक दवाइयों की स्टॉक की गई है. दूसरी तरफ जो दवाएं उपलब्ध नहीं है, उसे जल्द उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए तटबंधों का निरीक्षण किया गया है. इसके अलावा अंचल स्तर पर सर्वे कराकर सूची तैयार की जा रही है. पिछले साल बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए तटबंधों का युद्ध स्तर पर मरम्मती कराने का आदेश दिया गया है. वहीं, नाव की उपलब्धता के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है. जिला प्रशासन का दावा है कि बाढ़ से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

पिछले साल बाढ़ ने मचाई थी तबाही
बता दें कि शिवहर में नेपाल से निकलने वाली बागमती नदी गुजरती है. 13 जुलाई 2019 को आई भीषण बाढ़ ने सभी प्रखंडों में भारी तबाही हुई थी. बाढ़ के कारण काफी जानमाल का क्षति भी हुआ था. वहीं, 10 लोगों की मौत हो गई थी. विगत वर्ष की क्षति और तबाही को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर बाढ़ पूर्व सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. ताकि बाढ़ की तबाही से जिला वासियों को बचाया जा सके.

तटबंध पर चल रहा मरम्मत का काम
Last Updated : May 28, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details