बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार की राजनीतिक पटली के खिलाफ बीजेपी ने दिया धरना - महागठबंधन की सरकार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजग से पाला बदलकर राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल होकर नई सरकार बनाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की शिवहर जिला इकाई की ओर से धरना का आयोजन किया गया. बीजेपी के नेताओं ने इसे जनता से विश्वासघात बताया.

शिवहर में बीजेपी के नेताओं का धरना
शिवहर में बीजेपी के नेताओं का धरना

By

Published : Aug 12, 2022, 4:25 PM IST

शिवहर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक झटके में एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन का हिस्सा बन गए. उन्होंने राज्यपाल को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप कर महागठबंधन की सरकार (grand coalition government) भी बना ली. भाजपा को सत्ता से हटाकर बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर कर दिया.

भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व धरना:भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)अब इसे नीतीश कुमार का धोखा बता रही है. इस मुद्दे को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे के नेतृत्व में शुक्रवार को धरना दिया गया. नीतीश कुमार के जनता के जनादेश के खिलाफ जाने पर रोष व्यक्त करते हुए किसान मैदान में धरना का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें:- सरकार बनाने का जश्न जारी है.. RJD कार्यकर्ताओं ने होली-दिवाली एक साथ मनायी.. बांटी मिठाई

जनता के जनादेश का अपमान सहन नहीं :जिला अध्यक्ष ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जो पार्टी अपने बूते सीएम नहीं बना सकी, वह देश का पीएम बनने का ख्वाब देख रही है. बिहार की भाजपा कभी भी सत्ता के लिए लालायित नहीं रही है. लेकिन जनता के जनादेश का अपमान सहन नहीं कर सकती. इस मौके पर उपाध्यक्ष रामकृपाल शर्मा, नंदकिशोर चौधरी, डॉ राम बहादुर गुप्ता, भाजपा जिला मंत्री डॉ नूतन माला सिंह, भाजपा महिला अध्यक्ष पुनीता चौधरी, नितीश भारद्वाज, जिला परिषद सदस्य मंडल अध्यक्ष राम कृष्ण कुमार, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, भाजपा नगर अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता सहित जिला भाजपा इकाई के कई लोग धरना पर बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:- 'हम तो काम करने वाले लोग हैं.. ई सब पर ध्यान ही नहीं देते', RJD के रिपोर्ट कार्ड पर बोले CM नीतीश

ABOUT THE AUTHOR

...view details