बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में अनुदानित बीज उपलब्ध, 40 किसानों को मिला लाभ - कृषि भवन शिवहर

कृषि भवन में बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें डीएम अवनीश कुमार सिंह ने 40 किसानों के बीच बीजों का वितरण किया. इस दौरान हल्दी, ओल और अदरक के बीज बांटे गए.

शिवहर
शिवहर

By

Published : Jun 17, 2020, 7:41 PM IST

शिवहरः जिले के कृषि भवन में बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. उसके बाद लाभुकों के बीच बीजों का वितरण किया गया. इस पहल से किसान काफी खुश दिखे.

40 किसानों को मिला लाभ
कार्यक्रम में 40 किसानों को हल्दी, ओल और अदरक के बीज अनुदानित दरों पर दिए गए. सभी किसानों ने अनलॉइन आवेदन दिया था. बीज में 50 फीसदी अनुदान विभाग की ओर से दिया गया. जबकि शेष 50 फीसदी का भुगतान किसानों को करना पड़ा.

किसान को अदरक का बीज देते डीएम अवनीश कुमार सिंह

खाली जगहों का करें उपयोग
इस अवसर पर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि गांव के आसपास के खाली जगहों को उपयोग करें. वहां खेती कर उस जमीन का सदुपयोग किया जा सकता है. अदरक, हल्दी और ओल सहित अन्य फसलों की खेती कर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. इससे किसानों के घर में समृद्धि आएगी.

लाभुक को ओल का बीज देते डीएम

विभाग के कार्यालय जा कर भी ले सकते हैं बीज
पोझिया गांव के किसान चंदन कुमार, विशंभरपुर के विनोद कुमार, कोलूहा ठिकहा के सत्येंद्र कुमार, डुमरी कटसरी के प्रमोद कुमार सिंह और सुरगाही के राजेश कुमार सहित 40 किसानों ने अनुदानित दर पर बीज प्राप्त किए. बता दें कि जो किसान ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते वे किसान पंजीयन और आधार कार्ड के साथ कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर बीज प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details