शिवहर: बाढ़ प्रभावित बौंडी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने जागरूकता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को सर्पदंश से बचाव की जानकारी दी. सर्पदंश होने की स्थिति के लक्षण और संभावित इलाज के संबंध में, साथ ही ठनका से बचने के उपाय को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया.
एसडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर गणेश ओझा ने बताया कि बाढ़ का पानी हो या बरसात का पानी हो हमेशा दूर रहे, सभी का फर्ज बनता है खासकर गार्जियन का कि अपने बच्चे को पानी के किनारा नहाने नहीं जाने दें, क्योंकि जिला में डूबने की प्रक्रिया बहुत ज्यादा होती जा रही है.
इसी के मद्देनजर देखते हुए डीएम शिवहर के द्वारा निर्देशित किया गया है कि नदी किनारे सेल्फी लेने वाले, मछली मारने वाले तथा निजी नाव के परिचालन करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि एसडीआरएफ की टीम के द्बारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बाढ़ के समय में बरसात होती हैं और ठनका गिरता है. साथ ही बारिश के मौसम में सर्प निकलते हैं और लोगों को काट लेते है, एनडीआरएफ की टीम ने इससे बचने के उपाय के बारे में बताया.
मौके पर अंचल अधिकारी मनीष कुमार सहित ग्रामीण के साथ-साथ एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर गणेश ओझा, एसडीआरएफ कर्मी, एसआई उपेंद्र प्रसाद यादव, संजीव कुमार, मनोज कुमार,सुशील कुमार, सुशील कुमार चौबे इत्यादि सहयोगी मौजूद थे.