बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, SDO ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ ने कई मतदान केंद्रों को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र पर पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि को लेकर निर्देश जारी किया.

sdo inspection polling center regarding assembly electionsdo inspection polling center regarding assembly election
एसडीओ ने किया निरीक्षण

By

Published : Oct 1, 2020, 11:33 AM IST

शिवहर: बिहार विधानसभा और विधान परिषद के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरे जोरो-शोरो से की जा रही है. जिले में डीएम अवनीश कुमार के निर्देश पर अधिकारी विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में एसडीओ ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया.


मतदान केंद्र का निरीक्षण
जिले में एसडीओ इसत्यायक अली ने बुधवार को पिपराही प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 97 से लेकर 121 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने इन सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी और शौचालय की उपलब्धता की जानकारी ली.


कई कर्मी उपस्थित
इस दौरान एसडीओ ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को मूलभूत सुविधाओं को सहज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी विनीत कुमार और बीडीओ सहित कई कर्मी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details