बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: SDO ने मॉडल बूथ का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - एसडीओ ने किया निरीक्षण

शिवहर में एसडीओ ने मॉडल मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक, पुलिस और विशेष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का जायजा लिया.

sheohar
मॉडल बूथ का निरीक्षण

By

Published : Nov 1, 2020, 6:37 PM IST

शिवहर: तीन नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी की अंतिम गिनती शुरू हो गई है. रविवार को चुनाव प्रचार भी समाप्त हो गया. सभी दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों ने रविवार के शाम पांच बजे तक अपने प्रचार में अंतिम ताकत झोंक दी.

विशेष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति
कई प्रत्याशियों ने अंतिम दिन रोड शो कर जलवा दिखाया. वहीं कई प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर अपनी हाजिरी दी. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मो.इश्तेयाक अली अंसारी ने 427 मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक, पुलिस और विशेष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का जायजा लिया.

मतदान केंद्र का निरीक्षण
एसडीओ ने कहा कि रविवार को मॉडल मतदान केंद्र 183 और 184 प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल शिवहर महिला मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया. इस दौरान आवश्यक तैयारी की जानकारी ली गई. निरीक्षण में सभी तैयारी सही पाया गया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम और दीपक कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details