बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: SDO ने विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ की बैठक - शिवहर

जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर के एसडीएम चेंबर में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया.

sheohar
शिवहर

By

Published : Oct 5, 2020, 9:48 PM IST

शिवहर:जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर के एसडीएम चेंबर में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. 22 शिवहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह-अनुमंडल पदाधिकारी मो. इसत्यस अली की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और सचिवों के साथ बैठक की गई.

बैठक में एसडीओ ने विधानसभा चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों को नाम-निर्देशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. एसडीओ ने कहा कि नामांकन कार्य निर्धारित दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. नाम-निर्देशन के दौरान अभ्यर्थियों के सहयोग के लिए अनुमंडल कार्यालय में हेल्प डेस्क बनेगा. एसडीओ ने आगे कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में नाम-निर्देशन के दौरान अभ्यर्थी के साथ अधिकतम दो व्यक्ति रहेंगे.

प्रत्याशी के लिए 10 प्रस्तावक का होना अनिवार्य
अभ्यर्थी को नाम निर्देशन प्रपत्र में सोशल एकाउंट, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का विवरण भी देना होगा. मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के उम्मीदवार के लिए एक प्रस्तावक और गैर मान्यता प्राप्त लेकिन पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के लिए 10 प्रस्तावक का होना अनिवार्य है. प्रत्याशी अगर दूसरे निर्वाचन क्षेत्र का है तो ऐसे में उसे उक्त निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची की सत्यापित प्रति नामांकन के समय उपलब्ध कराना होगा. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल कुमार सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष रामनरेश राम और राजद के जिला प्रवक्ता प्रेम शंकर पटेल सहित कई पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details