बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: SDO ने आपूर्ति अधिकारियों के साथ की बैठक, खाद्यान्न उठाव के अद्यतन स्थिति का लिया जायजा

खाद्यान्न उठाव की स्थिति को लेकर एसडीओ ने प्रखंड आपूर्ति अधिकारियों के साथ एक बैठक. इस दौरान उन्होंने अगस्त और सितंबर महीने में खाद्यान्न उठाव की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया.

By

Published : Sep 18, 2020, 10:32 PM IST

Seohar
Seohar

शिवहर:अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एसडीएम चेंबर में शुक्रवार को एसडीओ मो. इसत्याक अली अंसारी के अध्यक्षता में प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारियों बैठक आयोजित की गई. इस दौरान एसडीओ ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिया.

खाद्यान्न उठाव की स्थिति का लिया जायजा

बैठक में एसडीओ ने अगस्त महीने के खाद्यान्न वितरण और सितंबर महीने के खाद्यान्न उठाव की स्थिति की जानकारी लिया.वहीं, बैठक में मौजूद प्रखंड आपूर्ति पाधिकारी ने बताया कि अगस्त मशीन में पॉश मशीन के माध्यम से लगभग 87 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने खाद्यान्न प्राप्त कर लिया है.

प्रखंड आपूर्ति अधिकारियों ने आगे बताया कि सितंबर महीने में प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजनान्तर्गत लगभग 50 प्रतिशत खाधान्न का उठाव हुआ है. जबकि, एनएफएसए के तहत मात्र 35 प्रतिशत खाधान्न का उठाव हो सका है.

गोदाम प्रबंधकों को दिया विशेष निर्देश

मौके पर एसडीओ ने सभी सहायक गोदाम प्रबन्धक को तीव्र गति से खाधान्न के उठाव करने का निर्देश दिया. ताकि सभी उपभोक्ताओं को समय से खाधान्न उपलब्ध हो सके.

एसडीओ ने मुख्य संवेदकों को परिवहन अभिकर्ता और डोर डिलेवरी संवेदकों को भी निदेश दिया. उन्होने कहा कि पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध रखें. ताकी खाधान्न के उठाव और वितरण में परेशानी नहीं हो. मौके पर कृष्णमंगल सिंह, निहालिका देवी, कृपा शंकर और स्टोनो दीपक कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details