शिवहर:बिहार के शिवहर जिले में भूमि विवाद निपाटरे को लेकर एसडीएम मोहम्मद इश्तियाक अंसारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया (Review meeting on land dispute cases by SDM) गया. बैठक अनुमंडल कार्यालय परिसर में किया गया था. इस दौरान अंचलाधिकारी पूरनहिया के द्वारा पेश दो मामलों की सुनवाई हुई. समीक्षा के क्रम में अंचल और थाना स्तर पर 51 मामले का निष्पादन लंबित पाया गया.
यह भी पढ़ें:लखीसराय: विकास योजनाओं और मद्य निषेध को लेकर बैठक, अधिकारियों ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
एसडीएम ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए:बैठक में एसडीएम ने सभी थानाध्यक्षों और अंचलाधिकारी को भूमि विवाद से जुड़े लंबित मामलों की सुनवाई करने का निर्देश जारी किया है. ताकि लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित किया जा सके. साथ ही भूमि विवाद से संबंधित मामलों को निष्पादन कर पोर्टल पर अपडेट करने के आदेश दिए है.