शिवहरः प्रत्येक मतदान केंद्रों पर एवं जिला स्तर पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. यह बैठक अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एसडीएम चैंबर में मो. इश्तियाक अली अंसारी के अध्यक्षता में की गई.
दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
उक्त बैठक में एसडीएम सभी संबंधित अधिकारियों एवं बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि 25 जनवरी को हर बूथ पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी उस दिन क्रियाशील रह कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे.