शिवहर: गेहूं अधिप्राप्ति के प्रगति को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी मो. इश्तियाक अली अंसारी ने समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में रबी विपणन मौसम 2021 और 22 में किए जा रहे गेहूं अधिप्राप्तिकी प्रगति की समीक्षा की गई है.
इसे भी पढ़ें:बिहार सरकार का बड़ा निर्णयः मई माह के वेतन भुगतान को लेकर दिया ये आदेश
अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश
सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को गेहूं अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. एसडीएम ने कहा कि विभाग द्वारा 7000 एमटी गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को हर हाल में 15 जून तक पूरा करना है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
अधिप्राप्ति कार्य में लगे सभी पैक्स को गन्नी बैग जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से उपलब्ध कराय जा रहा है. मौके पर शिवहर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार, विवेक कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तरियानी और कार्यपालक दंडाधिकारी लाल देवराम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.