बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: SDM ने की बैठक, भूमि विवाद निपटाने को लेकर दिए सख्त निर्देश

शिवहर में एसडीएम की अध्यक्षता में भूमि विवाद निपटारे को लेकर समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में 38 मामले लंबित थे. जिसको लेकर एसडीएम ने शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को दिया.

बैठक
बैठक

By

Published : Feb 3, 2021, 10:03 PM IST

शिवहर: अनुमंडल परिसर स्थित कार्यालय में भूमि विवाद के निपटारे को लेकर एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी की अध्यक्षता में बैठक की गई. शनिवार को थाना परिसर में हुए भूमि विवाद संबंधित मामलों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि थाना और अंचल स्तर पर 38 मामले निष्पादन के लिए लंबित है.

बैठक

भूमि विवाद की प्रति भेजे अनुमंडल पुलिस कार्यालय
एसडीएम ने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को दिया. साथ हीं महत्वपूर्ण भूमि विवाद की सूची थाना स्तर पर तैयार करने की बात कही. उसके बाद एक प्रति अंचल कार्यालय और अनुमंडल पुलिस कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया. ताकि मामलों का अनुश्रवण किया जा सके.

पढ़ें:शिवहर जिला पुलिस हुई हाईटेक, लोग घर बैठे कर रहे ऑनलाइन शिकायत

6 मामलों की हुई सुनवाई
बैठक में भूमि विवाद के 6 मामले की सुनवाई की गई. एक मामले का निष्पादन किया गया जो पुरनहिया अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष द्वारा भेजा गया था. मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार, पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता, स्टोनो दीपक कुमार सहित सभी अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details