बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब SDM ने खुद उठाया हसुआ… और शुरू कर दी गेहूं की कटाई

शिवहर में एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी (SDM Ishtiaq Ali Ansari) इस सीजन की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खुद ही हसुआ उठा ली और फसल की कटाई की. काटी गई फसल का आकलन किया जाएगा. जिसके आधार पर किसानों को बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा. पढ़ें पूरी खबर..

शिवहर में एसडीएम का फसल निरीक्षण
शिवहर में एसडीएम का फसल निरीक्षण

By

Published : Apr 12, 2022, 10:41 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में इस सीजन के क्रॉप कटिंग का निरीक्षण (Crop Cutting Inspection in Sheohar) शुरू हो गया है. इसी कड़ी में एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी ने पूरनहिया प्रखंड के कोल्लूहा ठीकहा पंचायत में दौरा किया. इस दौरान वह खेतों में गए और गेहूं के फसलों का निरीक्षण किया. इसके बाद फसल कटनी के अंतर्गत 50 वर्ग मीटर में खुद ही गेहूं की फसल की कटाई की.

यह भी पढ़ें:फसल अवशेष जलाने से स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव, किसान चौपाल का आयोजन कर किया जा रहा जागरूक

उपज का किया जाएगा आकलन:एडीएममोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने पूरनहिया प्रखंड के कोल्लूहा ठीकहा पंचायत में गेहूं की (क्रॉप कटिंग) फसल काटकर फसल कटनी का प्रयोग किया है. एसडीएम ने कहा कि फसल कटनी के अंतर्गत 50 वर्ग मीटर में गेहूं की फसल मैंने काटी की है. उससे प्राप्त गेहूं का वजन किया जाएगा. जिससे उस क्षेत्र के उपज का आकलन हो सकेगा. उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग के बाद उपज का आकलन होता है. जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद फसलों के नुकसान और उपज में कमी का वास्तविक आकलन किया जा सकेगा.

बीमा योजना का लाभ उपज पर निर्भर: इस प्रक्रिया से किसानों को भी ज्ञात हो जायेगा की एक एकड़ में लगे गेहूं के फसल से कितना क्विंटल गेहूं की प्राप्ति होगी. मानक से कम वजन प्राप्त होने पर किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभ लेंगे. मानक के अनुसार होने पर किसान बीमा का लाभ नहीं लेंगे. मौके पर शीखा सिंह राजस्व अधिकारी पूरनहिया, आनंद मोहन प्रखंड कृषि पदाधिकारी पूरनहिया, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, प्रखंड राजस्व कर्मचारी एवं किसान सलाहकार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:खस की खेती ने बदली किसान मेघराज की किस्मत.. अब सालाना कमा रहे हैं लाखों, जानें पूरी कहानी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details