शिवहर: जिले में चल रहे मौलवी और फोकानिया परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से निगरानी की जा रही है. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशानिक और पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किया गया.
एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी ने सोमवार को शिवहर प्रखंड के कुशहर हाई स्कूल और नगर स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:ललन सिंह का बड़ा बयान- भूपेंद्र यादव चाहें तो RJD का BJP में हो जाएगा विलय
बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने भी एहतियात के साथ फैसला लेते हुए मौलवी (12वीं) और फोकानिया (10वीं) परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की थी. आज छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहारभर में आज से 16 जनवरी तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी मुताबिक परीक्षा में 2 लाख 10 हजार 163 छात्र शामिल होंगे.