शिवहर:देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो और टीकाकरण कराएं.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बांका की सभी सीमा सील
एसडीएम ने की बैठक
जिला प्रशासन की ओर से लगातार सभी से टीका लगवाने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं. ऐसे में मुस्लिम बाहुल्य गांव में विशेष टीकाकरण अभियान चलाने को लेकर शुक्रवार को एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
टीकाकरण का विशेष अभियान
बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही मुस्लिम बहुल दर्जनों गांव में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा. बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिन्हा और कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम सहित कई लोग मौजूद रहे.