शिवहर: शिवहर प्रशासन अवैध बालू के खिलाफ सख्त रवैया अपना रहा है लेकिन बालू माफियाओं पर इसका ज्यादा असर नहीं देखा जा रहा है. छापेमारी के बाद ही अवैध खनन और ओवर लोडिंग (sand mining and overloading in Sheohar) का काम शुरू हो जाता है. शुक्रवार को एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी के नेतृत्व में जिले भर अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की गई.
बालू मंडी, मूतनाजे घाट एवं सुरगाही घाट पर छापेमारी की गई. कई बालू घाटों पर बारी-बारी प्रशासन की टीम ने छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान बालू मंडी से ओवरलोड ट्रक, बालू घाटों से आधा दर्जन अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर एवं मिट्टी काटने की मशीन जब्त किया गया. एसडीएम ने कहा कि हर हाल में बालू के अवैध खनन रोका जायेग.
ये भी पढ़ें: शिवहर में बारात निकलने से पहले हुई हर्ष फायरिंग, 3 लोग घायल