शिवहर: शिवहर में बच्चों को लाने जा रही ज्ञान लोक स्कूल की बस पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के शिवहर-पिपाराही पथ में स्कूल बस बच्चों को घर से स्कूल के लिए लाने जा रही थी. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 स्थित न्यायिक कॉलोनी में बच्चों को बस में बिठाने से पहले ही घुमाते समय चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण बस सड़क किनारे बने गड्ढे में चली गई.
चालक और खलासी ने बचाई जान: बस पलटने से पहले ही बस में सवार चालक और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचा ली. इधर न्यायिक अधिकारियों के कॉलोनी के सामने बस पलटने के शोर से अफरा-तफरी मच गई. कॉलोनी और आसपास के लोग दौड़ कर बस के पास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. लोगों ने बताया कि घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है.