शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में आए दिन सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है. इसमें से ज्यादातर लोग बाइक सवार होते हैं. हादसे का मुख्य कारण यातायात के नियमों को नजर अंदाज करना होता है. चाहे वह बिना हेलमेट पहने बाइक चलाना हो या फिर तेज रफ्तार या फिर क्षमता से ज्यादा सवारी वाली बात हो. जहां चूके वहीं दुर्घटना हो जाती है. ऐसे में यातायात नियमों के पालन को लेकर शिवहर में सड़क सुरक्षा और जागरूकता अभियान चलाया गया.
कलेक्ट्रेट परिसर में दिलाया गया शपथ:मिली जानकारी के अनुसार, सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर बिहार सड़क सुरक्षा परिषद पटना के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, जिला परिषद चेयरमैन, उप विकास आयुक्त, एडीएम, एसडीएम, एसडीपीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीआरओ सहित जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सभी विभागों के पदाधिकारीयों और कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. वहीं, कलेक्ट्रेट परिसर में शपथ भी दिलाया गया.
"सड़कों के बढ़ते प्रयोग ने जीवन सुरक्षा के पहलुओं को भी प्रभावित किया है. जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं एवं इसमें हताहत होने वाले की संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है. सड़क दुर्घटना में निरंतर हो रही वृद्धि एवं उनके कारण हुई मौत राष्ट्रीय स्तर पर आज सर्वाधिक चिंता का विषय बनी हुई है." - पंकज कुमार, जिलाधिकारी, शिवहर