बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली, नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाया

Road Safety Awareness Campaign: शिवहर में सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर सड़क सुरक्षा और जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां जिला प्रशासन की टीम ने विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए शहर में जागरूकता फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.

Road Safety Awareness Campaign
शिवहर में सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 5:51 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में आए दिन सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है. इसमें से ज्यादातर लोग बाइक सवार होते हैं. हादसे का मुख्य कारण यातायात के नियमों को नजर अंदाज करना होता है. चाहे वह बिना हेलमेट पहने बाइक चलाना हो या फिर तेज रफ्तार या फिर क्षमता से ज्यादा सवारी वाली बात हो. जहां चूके वहीं दुर्घटना हो जाती है. ऐसे में यातायात नियमों के पालन को लेकर शिवहर में सड़क सुरक्षा और जागरूकता अभियान चलाया गया.

कलेक्ट्रेट परिसर में दिलाया गया शपथ:मिली जानकारी के अनुसार, सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर बिहार सड़क सुरक्षा परिषद पटना के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, जिला परिषद चेयरमैन, उप विकास आयुक्त, एडीएम, एसडीएम, एसडीपीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीआरओ सहित जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सभी विभागों के पदाधिकारीयों और कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. वहीं, कलेक्ट्रेट परिसर में शपथ भी दिलाया गया.

"सड़कों के बढ़ते प्रयोग ने जीवन सुरक्षा के पहलुओं को भी प्रभावित किया है. जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं एवं इसमें हताहत होने वाले की संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है. सड़क दुर्घटना में निरंतर हो रही वृद्धि एवं उनके कारण हुई मौत राष्ट्रीय स्तर पर आज सर्वाधिक चिंता का विषय बनी हुई है." - पंकज कुमार, जिलाधिकारी, शिवहर

रोको-टोको अभियान चलाया गया: इधर, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया कि सड़क पर चले तो सावधानी पूर्वक चले और हेलमेट पहन कर ही चलें. आपका जीवन बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जिला के चौक चौराहा पर यातायात उलंघनकर्ताओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया गया है.

निशुल्क हेल्मेट का किया वितरण: बता दें कि जिला प्रशासन की टीम ने विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए शहर में जागरूकता फ्लैग मार्च निकाला है. जहां लोगों को सड़क पर चलने के नियम के बारे में जागरूकता किया गया. वहीं, बिना हेलमेट वालों को गुलाब का फूल भेंट किया गया तथा प्रशासन की ओर से निशुल्क हेल्मेट दी गई. वहीं, सड़क पर हेलमेट पहनकर और परिवहन नियम का पालन करने के निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़े- पटना में छात्राओं के बीच बांटा गया हेलमेट, सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details