बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहरः हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम - शिवहर का पिपराही चौक

शिवहर में पिपराही चौक पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. काफी देर तक लोगों ने आगजनी भी की. जिससे आवागमन भी बाधित हो गया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

लोगों ने किया हंगामा
लोगों ने किया हंगामा

By

Published : Apr 6, 2021, 8:33 PM IST

शिवहर: जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के लोगों ने पिपराही चौक को जाम कर आगजनी की. होली के दिन हुई युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करने से ग्रामीण आक्रोशित थे. ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगों ने मंगलवार को पिपराही से पुरनहिया एवं मोतिहारी जाने वाले सड़क पर यातायात घंटों बाधित रखा.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश

गिरफ्तारी की मांग
सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. आदित्य कुमार उर्फ टिंकू के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

शाम में सुचारु हुआ आवागमन
तकरीबन तीन बजे प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साकेत कुमार द्वारा आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन दिया गया. उसके बाद सड़क जाम हटा. शाम चार बजे से आवागमन सामान्य हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details