शिवहर:बिहार के शिवहर जिले में हुई सड़क दुर्घटना के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना जिले के तरियानी थाना (Tariyani police station) क्षेत्र की है. जहां एक ऑटो नियंत्रण बिगड़ने के कारण पलट गया. जिसमें सवार पांच लोग और एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ऑटो को जब्त कर मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:पटना में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत
जानकारी के मुताबिक शिवहर-मुजफ्फरपुर पथ के सलेमपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने ऑटो चालक का नियंत्रण खो गया. जिस वजह से ऑटो पलट गया. उस दौरान ऑटो में चालक समेत करीब छह लोग सवार थे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल ले गए. जहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं.