शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में बुधवार को राजद के युवा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को संगठन स्तर पर मजबूत करने और चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को सफल बनाने के लिए युवा राजद का विस्तार किया गया.
शिवहर: RJD कार्यालय में समीक्षा बैठक, 46 कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रमाण पत्र - शिवहर में राजद की समीक्षा बैठक
शिवहर में राजद कार्यालय में चुनाव को लेकर बैठक हुई. इस दौरान 46 कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र दिया गया.
संगठन को करेंगे मजबूत
इस दौरान 46 कार्यकर्ताओं को जिले के विभिन्न प्रखंडों में नया दायित्व देते हुए युवा राजद का पदाधिकारी बनाते हुए प्रमाण पत्र दिया गया. नवनीत कुमार झा ने कहा कि सभी नव मनोनीत युवा पदाधिकारी पार्टी और संगठन को मजबूत करेंगे.
कई कार्यकर्ता रहे उपस्थित
युवाओं के सहारे ही पार्टी अपने लक्ष्य को पूरा करेगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा सभा चुनाव लड़ा जायेगा. वही इस राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. इस मौके पर पूर्व विधायक अजित कुमार झा, राजेश यादव और बब्लू खां सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.