शिवहर: कोरोना वायरस की जांच करने के लिए बेलसंड सीएचसी और परसौनी सीएचसी को पीपीई किट मंगलवार को प्रदान की गई. पीपीई किट सीएचसी के प्रभारी को शिवहर राजद जिलाध्यक्ष ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह ने अपने निजी कोष से प्रदान की.
RJD नेता ने अस्पताल को दिया PPE किट, सरकार से डॉक्टरों को पदस्थापित करने की मांग - बेलसंड अस्पताल
कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों को आम से लेकर खास तक पीपीई किट उपलब्ध करवा रहे हैं. इसी सिलसिले में एक छोटा सा प्रयास राजद जिलाध्यक्ष ने भी किया है. उन्होंने अनुमंडल अस्पताल और पीएचसी को पीपीई किट दी.
एक MBBS के सहारे अस्पताल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किट प्रदान करते हुए शिवहर राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि अनुमंडल स्तरीय अस्पताल होने के बावजूद बेलसंड अस्पताल मात्र एक एमबीबीएस चिकित्सक के सहारे चल रहा है. यह चिंता का विषय है. अब तक सरकार द्वारा अस्पताल के किसी कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध नहीं कराई गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए तत्काल डॉक्टरों के लिए दो किट उपलब्ध कराई गई है.
चिकित्सकों को पदस्थापित करने की मांग
उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से और किट उपलब्ध कराई जाएंगी. ठाकुर धर्मेन्द्र ने सरकार से मांग की है कि राजनीति छोड़ इस संकट की घड़ी में बेलसंड सीएचसी में कम-से-कम दो एमबीबीएस चिकित्सक को पदस्थापित करें. इस मौके पर जितेंद्र गुप्ता, आयुष चिकित्सक डाॅ. सुजीत राय, डाॅ. सुनील राम, बीसीएम अनिल कुमार, रमाशंकर सिंह, लालबाबू साह, अरुण चौधरी आदि मौजूद रहे.