शिवहर:'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' की थीम के साथ सड़क सुरक्षा माह को लेकर डीएम सज्जन आर और एसपी डॉ. संजय भारती के के नेतृत्व में पद यात्रा रैली निकाली गई. पद यात्रा रैली कलेक्टरेट परिसर से शहर के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर थाना तक निकाला गया.
इस दौरान बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराने, हेलमेट पहनने के फायदे, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय नशा नहीं करने और वाहनों को निर्धारित गति सीमा में चलाने की जानकारी दी गई.
पढ़ें:मधुबनी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों की स्वास्थ्य जांच
सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:डीएम ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता रथ किया रवाना
लोगों की जिंदगी अनमोल है. इसकी सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है. सड़क हादसे में हर दिन मरने वालों की संख्या चिंतित करती है. इसी को ध्यान में रखकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हर साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है.