बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: कोरोना संक्रमण को लेकर जनप्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण - public representatives

शिवहर में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार ने कोरोना संक्रमण को लेकर जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि गले में खरास, छींक आना, हल्का बुखार, भूख में कमी, सांस फूलना एवं कमजोरी महसूस होना आदि लक्षण में शामिल है. इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें. तुरंत कोरोना जांच कराएं.

शिवहर प्रशासन
शिवहर प्रशासन

By

Published : May 4, 2021, 9:15 PM IST

शिवहर:डीएम सज्जन राजशेखर की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कोरोनासंक्रमण को लेकर जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार ने उन्हें कोरोना लक्षण की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना लक्षण की दी जानकारी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गले में खरास, छींक आना, हल्का बुखार, भूख में कमी, सांस फूलना एवं कमजोरी महसूस होना आदि लक्षण में शामिल है. इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें. तुरंत कोरोना जांच कराए. निगेटिव रिपोर्ट आने पर भी डॉक्टर की सलाह लें. जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट पर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी के सलाह से दवा लें. इस अलावा घर में या कोविड सेटर में रहने की सलाह दी.

लोगों से अपील
डीएम सज्जन आर शेखर ने कहा कि आप सभी जनप्रतिनिधि है. आपका दायित्व बनता है कि अपने क्षेत्रों और समाज में कोरोना से रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करें. कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए लोगों कोविड टीकाकरण केंद्र तक भेजें. वहीं, लोगों को मास्क पहनने और दो गज की दूरी पालन करने के लिए समझाए ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details