शिवहर:जिले की पुलिस ने एक लूटकांड का उद्भेदन कर दिया है. साथ ही पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की भी गरफ्तारी की है. इनके पास से लूटी गई बाइक, 2 पिस्टल, 3 कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-CM का आदेश- शराब के धंधेबाजों पर कसें नकेल, माफियाओं को पकड़ने के लिए चलाएं अभियान
लूट कांड का उद्भेदन करते हुए एसपी डॉ. संजय भारती ने बताया कि 8 मार्च को अपराधियों ने एक शिक्षक की बाइक लूट ली थी. इसी मामले में एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित की गई. टीम की सूचना और अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल अपराधी शिवेंद्र कुमार सिंह उर्फ सीबू सिंह, सुनील कुमार और कुंदन कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया.
न्यायिक हिरासत में भेजे गए अपराधी
बता दें कि इन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.