शिवहर: जिले के हिरम्मा थाना क्षेत्र के बंगटाही गुरहनी टोले से 2019 में एक लड़की का अपहरण किया गया था. वहीं अपहृत लड़की को हिरम्मा पुलिस ने मोतिहारी जिले के चयिता गांव से बरामद किया है.
2019 में दर्ज कराया था प्राथमिकी
गुरहनी गांव निवासी पप्पू सहनी ने 2019 नवंबर माह में अपनी बेटी निभा कुमारी के अपहरण का प्रथमिकी दर्ज कराया था. प्रथमिकी के अनुसार लड़की की खोज की जा रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लड़की मोतिहारी जिले के चयिता गांव में अनिल पासवान के घर रह रही है. इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए निभा को अनील पासवान के घर से बरामद किया गया है.