शिवहर: विधानसभा चुनाव को देखते हुए वांक्षित अभियुक्तों एवं अपराधियों को धड़-पकड़ के लिए एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात विशेष अभियान चलाया गया. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 23 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई.
शिवहर: अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 23 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी - एसपी संतोष कुमार
शिवहर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं शराब कारोबारियों पर भी प्रथमिकी दर्ज किया गया.
8 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार.
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. एसपी ने आगे कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों में 15 शराब कारोबारी एवं शराब सेवन करने वाले एवं दो मोटरसाइकिल तथा शराब की बरामदी की गई. अन्य कांडों में 8 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए.
शराब कारोबारियों पर हुआ प्रथमिकी दर्ज
शराब कारोबारी एवं शराब सेवन करने वाले के विरुद्ध उत्पाद अधिनियनम के सुसंगत धारा में प्रथमिकी दर्ज की गई है. वहीं अन्य कोर्ट से जारी वारंट के विरुद्ध गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि इस अभियान से जहां एक ओर अपराधियों एवं शराब करोबारियों को जेल भेजकर अपराधियों को खुला संदेश दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर आगामी विधानसभा निर्वाचन 2020 को देखते हुए माहौल के निर्माण में भी मदद मिलेगी.