शिवहर: जिले में शिवहर विधानसभा 2020 को सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कार्य पूरा किया जा रहा है. अपराधियों और असमाजिक तत्वों की ओर से मतदाताओं को अपने प्रभाव में लेने से मुक्त कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी देखी जा रही है.
शिवहर: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.
चलाया गया विशेष अभियान
एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुरनहिया थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कागजात नहीं रखने वाले वाहन चालकों से चार हजार रुपये जुर्माना वसूल किया. वहीं, चुनाव भयमुक्त कराने को लेकर पिपराही थाना क्षेत्र के बेलवा और नरकटिया गांव में एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृतव में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को भयमुक्त करने का प्रयास किया गया.
चुनाव की तैयारी तेज
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.