बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: विधानसभा प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, 2 अपराधी गिरफ्तार - शिवहर 2 अपराधी गिरफ्तार न्यूज

पूर्व मुखिया सह विधानसभा प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने 2 और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले 3 अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं.

Police arrested two criminals in assembly candidate Srinarayan Singh murder case
Police arrested two criminals in assembly candidate Srinarayan Singh murder case

By

Published : Jan 22, 2021, 9:11 PM IST

शिवहर: जिले की पुलिस को हथसार गांव में विधानसभा प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह हत्याकांड में एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक अपराधी की मौत हो चुकी है. वहीं, इस मामले में 3 अपराधी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पूर्व मुखिया सह विधानसभा प्रत्याशी के रूप में श्रीनारायण सिंह खड़े थे. वो 24 अक्टूबर 2020 को चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

न्यायायिक हिरासत में भेजा गया
इस मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की गई थी. इसी दौरान एसआईटी में शामिल पुलिस कर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के सवासरसौल गांव में हत्याकांड में शामिल अपराधी छिपे हुए हैं. इसी सूचना के बाद पुलिस ने राजीव ठाकुर और संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details