शिवहर: जिले में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले के हिरम्मा थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने विशेष छपामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पढ़े:मुंगेरः वाहन चेकिंग के दौरान शराबी गिरफ्तार, दर्जनों वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर शराब करोबारियों के खिलाफ विशेष छपामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान थाना क्षेत्र के हिरौता गांव से 20 लीटर शराब और देशी शराब बनाने वाले समान के साथ एक शराब करोबारी को गिरफ्तार किया गया है.
शराब कारोबारी भेजा गया जेल
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब करोबारी की पहचान सुरेश राम के रूप में हुई है, जो गांव स्थित एक माकान में देशी शराब बनता था. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्रथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.