शिवहर: थानाध्यक्ष रधुनाथ प्रसाद ने बताया कि रसीदपुर महल्ले निवासी विंदेश्वर साह की बेटी की शादी में रविवार को कन्या और वर पक्ष के लोग मशगूल थे. इसी दौरान एक अपराधी देसी कट्टा हाथ में लेकर हंगमा कर रहा था.
शिवहर- देसी कट्टा के साथ पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज - criminal with weapon in sheohar
शिवहर नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 रसीदपुर महल्ले से पुलिस ने रविवार की देर रात आर्म्स प्रदर्शन कर रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. देसी कट्टा के साथ ये अपराधी हंगामा कर रहा था.
Sheohar crime news
देसी कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार
बताया जाता है कि एक अपराधी देसी कट्टा हाथ में लेकर हंगमा कर रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर त्वरित कार्रावाई की गई और हथियार लहरा रहे व्यक्ति को विवाह स्थल से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस कर रही कार्रवाई
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है. उसके पास से केवल देसी कट्टा बरामद हुआ है. पिंटू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.