शिवहर: जिले में आसन्न विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर एसपी संतोष कुमार के निर्देश विशेष अभियान चलाया गया. यह अभियान अपराधियों, शराब कारोबारी, कांडों के अभियुक्त और कोर्ट वारंटी को को धड़-पकड़ करने को लेकर चलाया गया.
शिवहर: पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 20 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कर ली है. वहीं जिले में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत 20 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
![शिवहर: पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 20 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार police arrested 20 accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:40:21:1600222221-bh-sh-01-20accusedarrested-thumnails-10134-15092020191037-1509f-1600177237-633.jpg)
20 लोग गिरफ्तार
जिले में विशेष अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न अपराध में शामिल 20 लोगों की गिरफ्तारी की है. एसपी ने बताया कि सोमवार की रात पकड़े गये लोगों में मधनिषेद कांड में 18, थाना में दर्ज कांड में एक और फरार कोर्ट वारंटी के एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. मधनिषेद कांड में पकड़े गए लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
105 लोगों की गिरफ्तारी
एसपी ने कहा कि यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस के माध्यम से चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत 6 सितंबर से 14 सितंबर तक कुल 105 लोगों की गिरफ्तारी, 06 बाइक की बरामदगी, 53 शराबियों और 98.525 लीटर शराब बरामद किया गया है.