बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैक्स चुनाव: बूथ परिवर्तन को लेकर श्यामपुर के लोगों ने किया सड़क जाम - Booth change at Shyampur

शिवहर के श्यामपुर के लोगों ने आज मतदान केंद्र परिवर्तन को लेकर एनएच-104 को जाम कर दिया है. जिससे हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारी

By

Published : Feb 12, 2021, 3:25 PM IST

शिवहर: जिले में 15 फरवरी को पैक्स चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले श्यामपुर गांव के लोगों ने शुक्रवार की सुबह मतदान केंद्र परिवर्तन को लेकर एनएच-104 को जाम कर दिया. उन लोगों का कहना है कि श्यामपुर में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि, भटहां गांव में 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पढ़ें:शिवहर: सदर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट शुरू, तत्काल 5 बेड क्रियाशील

बूथ परिवर्तन को लेकर प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी अशोक सिंह ने कहा कि शायमपुर पंचायत में तकरीबन 2800 वोटर हैं. जिसमें केवल शायमपुर में 2100 वोटर के आस-पास हैं. वहां तीन मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं, भटहां गांव में 750 वोटर हैं और यहां 04 मतदान केंद्र बनाया गया है जो गलत है. जिसका हमलोग विरोध कर रहे हैं. मतदान केंद्रों में सुधार के लिए जिला प्रशासन को पत्र भी दिया गया था फिर भी सुधार नहीं किया गया.

पढ़ें:शिवहरः जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन आयोजित करेगा अधिवेशन

प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई
सड़क जाम की वजह से शिवहर, मोतिहारी जिले के मधुबन, चकिया एवं मोतिहारी जाने वाले लोग परेशान रहे. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव और सीओ अमित कुमार कैंप किए हुए हैं. धरनार्थी थानाध्यक्ष और सीओ के प्रयास और सुझाव नहीं मान रहे हैं. सीओ की सूचना पर एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी भी धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात कर धरना हटाने की बात कही, लेकिन प्रदर्शनकारियों द्वारा बूथ परिवर्तन के लिखित आदेश मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details