बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या के विरोध में सड़क जाम, आगजनी कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

शिवहर में चुनावी रंजिश में अपराधियों ने पंचायत समिति के पूर्व सदस्य को गोली मार दी. जिसमें उनकी मौत हो गई. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने स्टेट हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर...

PEOPLE PROTEST DUE TO MURDER OF FORMER PANCHAYAT SAMITI MEMBER IN SHEOHAR
PEOPLE PROTEST DUE TO MURDER OF FORMER PANCHAYAT SAMITI MEMBER IN SHEOHAR

By

Published : Nov 12, 2021, 10:42 PM IST

शिवहर:बिहार के शिवहर जिले में चुनावी रंजिश में बीते दिनों अपराधियों ने पंचायत समिति के पूर्व सदस्य नवीन झा को गोली मार दी. इस घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनका इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने स्टेट हाईवे पथ में दोस्तीया चौक को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने सड़क पर आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. साथ ही लोगों ने पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें -शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार शख्स की मौत के बाद बवाल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

वहीं, आगजनी और जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस आक्रोशित लोगों से बातचीत करने पहुंचे. जहां पर काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन के पहल पर जाम हटा. जाम के कारण तकरीबन तीन घंटा पिपराही से मोतिहारी जाने और मोतिहारी से पिपराही जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब तीन घंटे के जाम के बाद यातायात को सुचारू रूप से चालू किया गया.

दरअसल, गुरुवार की देर रात पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवीन कुमार शाम को अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान एक बाइक पर तीन अपराधी वहां पहुंचे. तीन में से दो तो बाइक पर ही बैठा रहा लेकिन एक अपराधी बाइक से उतरकर नवीन के तरफ बढ़ा. इसके बाद उस अपराधी ने सबसे पहले नवीन को प्रणाम किया और लगातार दो गोलियां चला दी. गोली मारने के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए. पूर्व पंचायत समिति सदस्य को एक गोली सीने में लगी थी, वहीं दूसरी गोली पेट में लगी. गोली लगने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात अपराधियों ने चुनावी रंजिश में नवीन झा को गोली मारी दी थी. इस घटना के बाद परिजनों ने अनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया था. सीतामढ़ी के चिकित्सकों ने नवीन झा की गंभीर हालत देखते हुए शुक्रवार को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उनका मौत हो गया.

वहीं, एसपी डॉ. संजय भारती ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया में चुनावी रंजिश को लेकर गोली मारने की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी और मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -Crime in Jehanabad: भूमि विवाद में युवक की हत्या, गुस्साये लोगों ने किया सड़क जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details