शिवहर: बिहार के शिवहर में सड़क हादसा हुआ है. जिले के पीपराही थाना क्षेत्र (Peeparahi Police Station) में बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं दूसरे को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में ले जाया गया. वहीं, इस घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया. इनका आरोप है कि जिस वाहन से ये हादसा हुआ है, वह स्थानीय बीजेपी सांसद के काफिले में शामिल था.
यह भी पढ़ें:पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 8 मजदूर की दर्दनाक मौत
सांसद रमा देवी के काफिले पर आरोप: मृतक की पहचान जिले के पीपराही गांव निवासी जोखन भगत के पुत्र रौशन कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं जख्मी व्यक्ति की पहचान भी ग्रामीण नंदलाल साह के पुत्र विवेक कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बीजेपी सांसद रमा देवी (Mp Rama Devi) के काफिले पर बड़ा आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि सांसद के काफिले के ही किसी वाहन से धक्का मारा गया है, जिससे रौशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पूछताछ करने पर सांसद के निजी सचिव पप्पू कुमार ने फोन पर पुलिस से बताया कि सांसद के काफिले में शामिल वाहन से किसी को ठोकर नहीं लगी है.