बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों का आरोप- BJP सांसद के काफिले के वाहन ने मारी टक्कर - Etv Bharat Bihar

शिवहर के पीपराही थाना क्षेत्र में (Road Accident in Sheohar) बुधवार की शाम सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे ही हालत गंभीर है. इस घटना के विरोध में लोगों ने जमकर बवाल काटा. पढ़ें पूरी खबर...

शिवहर में सड़क हादसा
शिवहर में सड़क हादसा

By

Published : May 26, 2022, 1:55 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में सड़क हादसा हुआ है. जिले के पीपराही थाना क्षेत्र (Peeparahi Police Station) में बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं दूसरे को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में ले जाया गया. वहीं, इस घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया. इनका आरोप है कि जिस वाहन से ये हादसा हुआ है, वह स्थानीय बीजेपी सांसद के काफिले में शामिल था.

यह भी पढ़ें:पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 8 मजदूर की दर्दनाक मौत

सांसद रमा देवी के काफिले पर आरोप: मृतक की पहचान जिले के पीपराही गांव निवासी जोखन भगत के पुत्र रौशन कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं जख्मी व्यक्ति की पहचान भी ग्रामीण नंदलाल साह के पुत्र विवेक कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बीजेपी सांसद रमा देवी (Mp Rama Devi) के काफिले पर बड़ा आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि सांसद के काफिले के ही किसी वाहन से धक्का मारा गया है, जिससे रौशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पूछताछ करने पर सांसद के निजी सचिव पप्पू कुमार ने फोन पर पुलिस से बताया कि सांसद के काफिले में शामिल वाहन से किसी को ठोकर नहीं लगी है.


यह भी पढ़ें:युवक की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, छपरा-मुजफ्फरपुर NH रहा घंटों जाम

जांच में जुटी पुलिस:वहीं थाना प्रभारी सुरज कुमार गुप्ता ने बताया कि ठोकर मारने वाले वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही अज्ञात वाहन का भी खुलासा किया जाएगा. वहीं गुरुवार की सुबह युवक की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपराही मुख्य चौराहे को जाम कर सड़क पर आगजनी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और मुआवजे देने की मांग की. उधर, सड़क जाम होने के कारण शिवहर से पुरनहीया और मोतिहारी जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details