बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहरः ग्रामीण चिकित्सकों का दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण - कोरोना महामारी से बचाव

शिवहर के जिलाधिकारी सज्जन राज शेखर के दिशा-निर्देश में ग्रामीण चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण
प्रशिक्षण

By

Published : May 3, 2021, 8:10 PM IST

शिवहरः जिले में कोरोना महामारी से बचाव और लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट स्थित मीटिंग हॉल में डीएम सज्जन राज शेखर की अध्यक्षता में दिया गया.

कोरोना संक्रमण से बचाव
प्रशिक्षण में सर्जन डॉक्टर राजदेव प्रसाद ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना, हाथ धोते रहना एवं कोविड-19 के टीके लगाने से होने वाले फायदे की जानकारी दी. साथ ही सदर अस्पताल सहित 26 स्थानों पर चल रहे टीकाकरण केंद्रों की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-ऑपरेशन मसान के बाद जागा प्रशासन, धावा दल का गठन, श्मशान घाटों पर कैमरा लगाने की तैयारी

इस दौरान डीएम ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों एवं जनप्रतिनिधियों को ग्रामीण क्षेत्रों की जानकारी अधिक रहती है. लोगों से उनका संपर्क रहता है. अपने सम्पर्क का लाभ उठाकर लोगों को मास्क पहनने, बिना आवश्यक काम से बाहर नहीं जाने और टीकाकरण केंद्र पर जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details