शिवहर: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद के बागी नेता तेजप्रताप यादव के लालू राबड़ी मोर्चा के निर्दलीय उम्मीदवार अंगेश कुमार सिंह का नामांकन रद्द हो गया है. जिस पर उनहोंने कहा कि साजिश के तहत मेरे नामांकन को रद्द किया गया है. इसके खिलाफ वह चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखेंगे और सुनवाई नहीं होने पर न्यायालय की शरण में जायेंगे.
तेजप्रताप ने किया था रोड शो
निर्दलीय उम्मीदवार ने बताया कि जो चीज उनके पास नहीं थी. उस कॉलम में उन्होने क्रॉस चिन्ह लगा दिया था. इसी को आधार बनाकर उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया है. वहीं,तेजप्रताप ने नामांकन के पूर्व तीन दिन तक शिवहर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में अंगेश सिंह के समर्थन में रोड शो किया था.लिहाजा,अंगेश सिंह का नामांकन रद्द होना तेजप्रताप यादव के लिए एक झटका है.
जानकारी देते निर्दलीय प्रत्याशी अंगेश कुमार स्क्रूटनी के बाद किया गया नामांकन रद्द
गौरतलब है कि छठे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण और शिवहर लोकसभा क्षेत्र से हुए नामांकन का स्क्रूटनी समपन्न हो गया. स्क्रूटनी के बाद शिवहर लोकसभा क्षेत्र से आठ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है. जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार अंगेश कुमार सिंह का भी नामांकन रद्द किया गया. दरअसल,शिवहर लोकसभा क्षेत्र से कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था.
तेजप्रताप परिवार और पार्टी के बीच बनें हुए हैं बागी
इस सीट को लेकर तेजप्रताप अपने परिवार और राजद के बीच बागी बने हुए है. उनका कहना है कि इन सीटों पर किसी और को नहीं खड़ा करके अपने परिवार के ही किसी को खड़ा करना चाहिए. वहीं, उनके इस कार्य के कारण पार्टी के विरष्ठ नेताओं ने भी नाराजगी जाहिर की है.