शिवहर:शिवहर के पठान टोलाके घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं है. बावजूद बिजली बिल भेजा जा रहा है. (Outrage among people due to lightning in Sheohar) इससे लोगों में गुस्सा है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 03 बिशुनपुर मानसिंह के पठान टोला निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता से जांच करते हुए न्याय की मांग की है.
ये भी पढ़ें : मसौढ़ी में 36वां किसान जिला सम्मेलन में गरजे किसान, कहा- बिजली बिल संशोधन के खिलाफ होगा महाआंदोलन
विभाग कई सालों से भेज रहा है बिजली बिल:बिजली विभाग के भेजे गए बिल से आक्रोशित लोगों ने बताया है कि तकरीबन 15 वर्ष पूर्व बीपीएल का मीटर घर में लगा दिया गया. बिजली का खंभा, ट्रांसफार्मर और तार भी लगाया गया परंतु बिजली का कनेक्शन घरों में नहीं दिया गया. बाबजूद पिछले कई सालों से बिजली बिल भेजा जा रहा है. ग्रामीण मोहम्मद वकील अख्तर खां, शकूर खां, सिराजू खां, सनी अख्तर खां, नंदलाल राय, जयलाल साह, शहमत खां, तुफैल खां,फतिमा खातून सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया.