शिवहर: बिहार के शिवहर में प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के लिए नव वर्ष आसान नहीं होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि शिवहर पंचायत समिति के सदस्य का दो साल पूरे होते ही जिले में प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाना शुरू हो गया है.
विकास पदाधिकारी को दिया गया पत्र: मिली जानकारी के अनुसार, साल के पहले दिन पुरनहीया उप प्रमुख और दूसरे दिन पिपाराही प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान के विरुद्ध 5 पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी सहमति से संयुक्त हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव की प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे दिया है.
प्रमुख पर लगाया गया ये आरोप:14 सदस्यीय पंचायत सदस्यों में नसीम खातून, फूल कुमारी देवी, विभा देवी, शौकत अंसारी एवं रंभा देवी ने संयुक्त बयान देकर कहा कि प्रमुख द्वारा सहीं समय पर बैठक नहीं बुलाने, बैठक की सूचना नहीं देने, 15 वीं वित्त एवं षष्ठम वित्त की राशि क्रियान्वित होने वाली विकास योजना से वंचित रखने और मनमानी करने का आरोप लगाया है.