शिवहर: शुक्रवार को 72 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर ने दी. वहीं, कोरोना वायरस से हो रहे संक्रमण का दर जिले में 0.73 फीसदी है. अबतक कुल जांच 2,68,486 मरीजों की जांच की गई है.
शिवहर में मिले 72 नए कोरोना केस, डीएम ने दी जानकारी - corona updates
शिवहर में आज 72 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर ने दी है.
24 घंटे में कोरोना से 14 मरीज हुए ठीक
डीएम ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 14 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में कोरोना वायरस का दर 0.73 फीसदी है जो पिछले महीने से थोड़ा ज्यादा है. जिले में मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा है. मरीज घरों और अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. जिन्हें स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है. अब तक कुल 1,580 मरीज ठीक हुए हैं.
डीएम ने कहा कि जिले की रिकवरी दर 80.12 फीसदी है. कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 392 है. कोविड-19 से बचाव को लेकर 56,860 लोगों ने टीका लगवाया है.