शिवहर:बिहार के शिवहर में दो भाइयों की हत्या (Murder of two Brothers in Sheohar) कर दी गई. हत्या का आरोप घर के ही दामाद पर लगा है. इस हमले में एक महिला भी जख्मी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना ताजपुर के वार्ड संख्या एक की है.
ये भी पढ़ें: शिवहर: ससुराल आए शख्स की संदिग्ध हालत में मौत, ससुर पर FIR
शिवहर में दो भाइयों की हत्या:पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया कि मृतक अवध कुमार सिंह की बेटी अर्चना की शादी अप्रैल 2022 में मोतिहारी जिले के पीपर थाना क्षेत्र के कुंवर गांव निवास आमोद कुमार सिंह से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही बेटी-दामाद के रिश्ते में खटास आने लगी. जिस वजह से अवध किशोर ने बेटी को घर बुला लिया और उसकी दूसरी शादी अप्रैल 2022 में करा दी. इस शादी से आमोद नाराज हो गया और बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था.