बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: क्वॉरेंटाइन सेंटर की जानकारी नहीं मिलने से नाराज मुखिया ने शुरू किया आमरण अनशन - mukhiya ansan in sheohar

शिवहर में मुखिया रूबी देवी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर दी जा रही व्यवस्था के बारे में जानकारी नहीं देने पर आमरण अनशन पर शुरू कर दिया है.

Quarantine Center in sheohar
Quarantine Center in sheohar

By

Published : May 28, 2020, 8:28 PM IST

शिवहर: जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने से नाराज महिला मुखिया ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. बैरिया पंचायत की मुखिया रूबी देवी का आरोप है कि जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जो व्यवस्था दी जा रही है, उसके संबंध में स्थानीय सीओ, बीडीओ और डीएम से जानकारी मांगी गई थी. लेकिन किसी अधिकारी ने जानकारी उपलब्ध नहीं करायी. लिहाजा हमें विवश होकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है.

आवास पर आमरण अनशन
बैरिया पंचायत की मुखिया रूबी देवी अपने आवास पर ही आमरण अनशन कर रही हैं. जहां गुरुवार को पूरनहिया स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी त्रिलोकी शर्मा ने आमरण अनशन स्थल पर पहुंचकर उनकी जांच की. जिसके बाद उन्हें शारीरिक रूप से अनशन के लिए सक्षम बताया है.

आमरण अनशन पर बैठीं मुखिया रूबी देवी

मुखिया रूबी देवी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की समुचित व्यवस्था के संदर्भ में बिहार सरकार आपदा प्रबंधन के निर्देशों को डीएम की ओर से स्पष्ट कराए जाने की मांग की थी. इसको लेकर बुधवार से वो आमरण अनशन पर बैठी हुई हैं.

सभी पंचायतों में यही स्थिति
मुखिया रूबी देवी ने बताया कि पंचायत के मुखिया को जब तक यह स्पष्ट नहीं होता कि हमारी भूमिका क्या है, तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा. मुखिया के अनशन में सहयोगी की भूमिका निभा रहे अदौरी खोरी पाकर पुल के संयोजक संजय संघर्ष सिंह ने बताया कि यह स्थिति लगभग सभी पंचायतों में हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था
संजय संघर्ष सिंह ने कहा कि किसी भी मुखिया को शायद ही स्पष्ट होगा कि कौन से मद में क्या खर्च करना है. डीएम को यह स्पष्ट करना चाहिए ताकि तमाम क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था और सुदृढ़ हो पाए. अनशन पर बैठी मुखिया रूबी देवी को समर्थन देने पूर्व सैनिकों के संगठन वेटेरन्स इंडिया के सदस्य आमरण स्थल पर पहुंचे. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनशन अनवरत जारी रखने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details