शिवहर: बिहार के शिवहर जिला के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र (Shyampur Bhatha Police Station) में सोमवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने रामबन रोहुआ पंचायत की मुखिया के पति कीगोली मारकर हत्या (Mukhiya Husband Shot Dead In Sheohar) कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःपटना में अपराधी बेलगाम! दो लोगों की गोली मारकर हत्या से सनसनी
सुबह में टहलने निकले थे मुखिया के पतिः बताया जाता है कि मुखिया मुन्नी देवी के पति सुबोध राय रोजाना की तरह सोमवार को भी टहलने के लिए निकले थे, इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग सुबोध राय को घायल अवास्था में मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच ले गए, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःCrime In Rohtas: जुआ खेलने के विवाद में दोस्त ने ही गोली मारकर ले ली जान
मामले की जांच में जुट पुलिसःपुलिस के मुताबिक, अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है, जो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शिवहर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया है कि मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी एंगिल से मामले की जांच कर रही है.